Jharkhand Employment Exchange User ID Forgot या झारखंड रोजगार कार्यालय पंजीकरण User ID और Password भूल चुके है और आप google पर सर्च कर के इस पोस्ट पर आए है तो आप एकदम सही जगह आए है यहाँ आपको Jharkhand Employment Exchange User ID or Password Online प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे जिससे आप अपने घर बैठे-बैठे ही अपना Registered User ID or Password निकल सके |
Jharkhand Employment Exchange User ID
जब भी कोई अभ्यर्थी Jharkhand Employment Exchange के website पर अपना Employment Exchange Card या Employment Exchange Registration करवाता है तो वहाँ पर Registration की प्रक्रिया पूरी होते ही अभ्यर्थी एक User ID or Password बन जाता है जिससे वो आवेदक भविष्य में कभी भी अपना Jharkhand Employment Exchange Registration की प्रोफाइल को update कर सकता है और अपना नया-नया शैक्षणिक योग्यता को जोड़ सकता है
Jharkhand Employment Exchange User ID or Password
Jharkhand Employment Exchange Registration की User ID or Password उस समय बहुत जूरी हो जाती है आपका Employment Exchange Card Expire होने वाला रहता है और उससे Renewal करने के लिए आपसे User ID or Password मांगी जाती है उस समय अगर आप Employment Exchange Card को Renewal नहीं करते तो वह Card समाप्त होना (Expire) हो जायेगा और आप दोबारा अपना Employment Exchange Card नहीं बनवा पाएंगे.
How to Get Jharkhand Employment Exchange User ID or Password
झारखंड रोजगार कार्यालय पंजीकरण User ID और Password भूल चुके हैं और अब आपको Jharkhand Employment Exchange User ID or Password की जरूरत लग रही तो ज्यादा परेशां होनी की जरुरत नहीं है, हम आपको यहाँ पूरी जानकारी देंगे की कैसे आप अपना User ID और Password सकेंगे.
आपको अपने मोबाइल से एक E-mail भेजना होगा [email protected] पर, आपके कुछ जानकारी देते हुवे, इसमें जैसे की आपका पूरा नाम, जन्म की तारीख, पिता का नाम, माता का नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, और आपका e-mail id के साथ भेजना है
निचे दिए image में आपके लिए एक example दे दी गयी है, उसमे जैसे दिखाया गया है वेसा ही टाइप करें अपने जानकारी को बदलते हेव, और mail को भेज दें, आपको 24 घंटो को अन्दर आपका User ID और Password, ईमेल पे मिल जयेगा,
Jharkhand Employment Exchange Registration Expire
अगर आपका Jharkhand Employment Exchange Registration को 3 साल से अधिक हो गया है और आप इस बिच में कभी इसको renewal नहीं किये थे और इसके जब आप अपना नया Jharkhand Employment Exchange का Registration कर रहे है और आपको “Already registered Mobile Number” का notice दिखा रहा, तो आब आपको कोई दुसरे मोबाइल नंबर से अपना न्यू Registration कर लेना चाहिए, क्यों की आपका पहले वाला Registration Expire हो गया होगा और एक बार Expire हो जाने के बाद वो फिर से active नही होता.
[ Jharkhand Employment Exchange Registration Online ]
Jharkhand Employment Exchange Registration Validity
जब आप Jharkhand Employment Exchange की Registration को Online या Offline किसी भी माध्यम से करवाते है तो तब से 3 साल तक का ही वैधता (Validity) दिया जाता है इस वैधता के ख़तम होने से पहले आपको इससे नवीनीकरण (Renewal) करवाना होगा, नही तो आपका Registration सभी दिनों के लिया अमान्यता हो जायेगा और आप दोबारा नया Registration भी नहीं कर सकेंगे.
– – –
[email protected] | |
Contact No. | +91-9155636674 |
New Jharkhand Employment Exchange Registration Online | Click Here |
Forgot User ID and Password Link | Click Here |
सरकारी नौकरी की जानकारी अपने मोबाइल पर फ्री में प्राप्त करने के लिए हमारा WhatsApp और Facebook ग्रुप ज्वाइन करें | |
WhatsApp Group Link | Facebook Group Link |
अपने दोस्तों को Share करें
5 thoughts on “Jharkhand Employment Exchange User ID Forgot | कैसे जाने झारखंड रोजगार कार्यालय पंजीकरण User ID और Password ऑनलाइन 2022”