नमस्कार दोस्तों, अगर अपने कभी Jharkhand Employment Exchange का registration किया थे और अभी Jharkhand Employment Exchange Username or Password की जरुरत लग रही है लेकिन आप अपना Username or Password भूल चुके हैं या Registration ID याद है पर password नहीं पता , और आप Jharkhand Employment Exchange के वेबसाइट पर Sign in करना चाहते है तो अब आपको परेशान होनी की आवश्यकता नही है
हम आपको इस इस वेबसाइट के माध्यम से आपको Jharkhand Employment Exchange Registration की Username or Password कैसे ऑनलाइन निकल सकते है ये बताएँगे, जिससे आप घर बैठे-बैठे ही अपना Registration ID और password प्राप्त कर सके.

Jharkhand Employment Exchange Username or Password
कुछ साल पहले जब हम Jharkhand Employment Exchange की Registration ऑनलाइन करते थे तब का वेबसाइट अलग था और अब तो नया वेबसाइट चल रहा है वो बिलकुल ही अलग है, ऐसे में जिन लोगो ले पहले वाले वेबसाइट पर अपना Registration किया था उनको अब नए वाले वेबसाइट पर Sing in करने में बहुत दिक्कत आ रही है.
या आप कभी Employment Exchange जा कर अपना Registration करवाये होने तो आपको वहाँ सिर्फ Employment Exchange card बना कर दे दिया जाता है लेकिन आपको वहाँ Employment Exchange Username or Password नही दिया जाता, और आप भविष्य में जब Jharkhand Employment Exchange के वेबसाइट पर log in कर हो तो बहुत परेशां हो जाते है
तो ऐसे में आपको अपना Employment Exchange का Username or Password जानना बहुत जरुरी है और आपको ये जानकारी एक आसान सा E-mail कर के मालूम कर सकते है
How to Get Employment Exchange Username or Password
आप झारखण्ड के किसी भी जिले के निवासी हो, सबसे पहले आपको वो मोबाइल नंबर पता करना होगा जिस मोबाइल नंबर से अपने अपना Employment Exchange Employment Exchange का Registration करवाया था उसके बाद आपको एक Jharkhand Employment Exchange office की e-mail id पर अपना सभी सही-सही जानकारी दे कर mail भेजना होगा, मेल भेजने के 24 घंटे के अन्दर आपको आपका Employment Exchange Username or Password e-mail पर ही भेज दिए जायेगा!
E-mail : jharkhandrojgarhelp@gmail.com
Contact No : +91-9155636674
आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण जाकारी👇:
👉 Jharkhand Employment Exchange Registration Online Apply
👉 JN Tata Vocational Training Institute Jamshedpur Admission
👉 Best Book for Jharkhand GK 2022 Update Book List
New Registration Online | Apply |
Exchange Username or Password | Click Here | Login |
Official Website | Click Here |
>> Latest Recruitment << | >> Join our Group << |
अगर आप इसी तरह सरकारी नौकरी की जानकारी अपने मोबाइल पर लेना चाहते है तो आप हमारा ☝️ ग्रुप ज्वाइन कर लें |
अभी भी आपके मन Jharkhand Employment Exchange Username or Password Forget से जुडी कोई सवाल है तो कमेंट करें, Rojgar Mitra की टीम आपको जल्द-से जल्दी रिप्लाई करेगी!
अपने दोस्तों को भी Share करे दें!