Patna University Migration Certificate Apply Online Application Fee | How to Apply Patna Passing Certificate | पटना विश्वविद्यालय माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कैसे करें
Table of Contents
What is Patna University Migration Certificate
अगर आप Patna के किसी भी स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रा है तो अपने जरुर कभी न कभी Migration Certificate का नाम सुना होगा, जब आप किसी स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे होते हैं और आप किसी कारण एक स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय से किसी दुसरे स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय में स्थानांतरण लेना चाहते है तो दुसरे स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय आपसे माइग्रेशन सर्टिफिकेट की मांग करती है
Migration का मतलब ही होता है “स्थानांतरगमन” इससे यह कॉलेज को पता चलता है की आपके किसी कॉलेज या स्कूल में कब से कब तक और कौन से विषय पर अपने अध्ययन किया है
Migration Certificate आपको आपके अध्ययन पूरा करने के बाद ही मिलता है लेकिन अगर आप आधे-अधूरे अध्ययन के बाद किसी दुसरे कॉलेज में Admission लेना चाहते है तब भी इस Certificate के लिए आवेदन कर सकते हैं
How to Apply Patna University Migration Certificate
अगर आप Patna University के Student है या आपके कोई मित्र इस विश्वविद्यालय छात्र-छात्रा है तो वह अपना Migration Certificate बनवान चाहते है तो उसे कुछ दस्तवेज के साथ Patna University की Certificate Apply वाले एक Website पर एक आवेदन फॉर्म भरना होगा.
👉👉 Patna University Migration Certificate Apply Online 👈👈
इस वेबसाइट पे जा कर आपको सभी जरुरी जानकारी जैसे Registration No, Roll No, Name, और Year of Passing इत्यादि जानकारी देनी होगी और वही पे आपको एक option में पूछा जायेगा की कब तक आपको Migration Certificate चाहिए और ऑफिस से revive करना है या by Post द्वारा.
पटना विश्वविद्यालय माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- Final Year Marksheet (Semester 6) (Xerox Copy)
- Last Year Admit Card (Xerox Copy)
- Registration Slip (Xerox Copy)
- College CLC & Character Certificate (Xerox Copy)
पटना विश्वविद्यालय माइग्रेशन सर्टिफिकेट कब तक मिलेगा
जब आप Patna University की Migration Certificate Online Apply करते हैं तब आपसे पूछे जाता है की आपको कब तक Certificate चाहिए और साथ ही साथ ये भी पूछा जाता है की आपको किस मध्यम से आपका Certificate चाहिए, अगर आप पोस्ट ऑफिस द्वारा वाला आप्शन का चुनाव करते है तो थोडा देर हो सकता है आपको आपका Migration Certificate मिलने में, और अगर आप ऑफिस द्वारा वाला option का चुनाव करते है तो आपको थोडा जल्दी मिल सकता है लेकिन आपको खुद जा रहा ऑफिस से आपका certificate लेना होगा.
पटना विश्वविद्यालय माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन शुल्क
जब आप Patna University की Migration Certificate Online Apply करते हैं तब आपको Migration Certificate के लिए आवेदन फी देनी होगी, जब आप ऑनलाइन आवेदन कर लेते हैं आवेदन के अंतिम चरण में 100 रूपए की Application Fee Online Pay करने क लिए कहा जायेगा, यह चरण पूरा करने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जायेगा और आपके बताये गये समय तक आपको आपका Migration Certificate मिल जाएगी!
Patna University Office Address
Ashok Rajpath, near Patna College,
Patna University Campus, Patna, Bihar 800005, India
Phone No. 0612 – 2678008
Enquiry – 10:30 AM to 5:00 PM in working days
E-mail – info@patnauniversity.ac.in
Patna University All College List
- BN College Migration Certificate Apply Online
- College Of Arts And Crafts Migration Certificate Apply Online
- Magadh Mahila College Migration Certificate Apply Online
- Patna College Migration Certificate Apply Online
- Patna Law College Migration Certificate Apply Online
- Patna Science College Migration Certificate Apply Online
- Patna Training College Migration Certificate Apply Online
- Patna Women’s College Migration Certificate Apply Online
- Patna Women’s Training College Migration Certificate Apply Online
- Vanijya Mahavidyalaya Migration Certificate Apply Online
आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण जाकारी👇:
👉 Kolhan University PG Admission Online Open
👉 Jharkhand Employment Exchange Registration Online Apply
👉 Best Book for SSC CHSL Exam 2022
👉 Best Book for Jharkhand GK 2022 Update Book List
अभी भी आपके मन Patna University Migration Certificate Apply Online से जुडी कोई सवाल है तो कमेंट करें, Rojgar Mitra की टीम आपको जल्द-से जल्दी रिप्लाई करेगी!
अपने दोस्तों को भी Share करे दें!